बच्चों को पोलियो दवा पिला मिशन इंद्रधनुष शुरू किया डीएम ने

बलिया : शहर के अंबेडकरनगर जगदीशपुर में सोमवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया.

जनपद में दो वर्ष तक छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को 2020 तक 90 फीसदी प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई. डीएम ने दो साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.

डीएम ने वहां मौजूद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अभियान के प्रति पूरी गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है. सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.(तस्वीर सांकेतिक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’