हर तरफ रहेगी सतर्क नजरें, लोगों से किया गया सद्भावपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की गुजारिश
सिकंदरपुर(बलिया)। ईद उल फितर की पूर्व संध्या पर सिकंदरपुर कस्बे में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत व पुलिस अधीक्षक अपना डा अपर्णा गांगुली के नेतृत्व में पुलिस व पीएससी के जवानों ने नगर भ्रमण किया. नगर की सुरक्षा की जानकारी ली.
बस स्टेशन से फ्लेग मार्च शुरू कर जल्पा मंदिर, शाही मस्जिद, हॉस्पिटल रोड, दारुल उलूम सरकारे आसी, दरगाह, चतुर्भुज नाथ पोखरा, गंधी मुहल्ला होते हुए पुलिस चौकी प्रांगण में जा कर समाप्त हुई. इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से त्यौहार के दौरान साफ सफाई व सुरक्षा की जानकारी भी ली.
मीडिया कर्मियों से बात चीत के दौरान पूछे गए सवाल के जबाब में कहा कि किसी भी अराजक तत्वों से निपटने के लिये प्रशासन मुस्तैद है. दोनों समुदाय के लोगो से अपील किया की ईद के इस पवित्र त्यौहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाएं. वहीं पुलिस अधीक्षक से पूछे गए सवाल की पिछली घटना में अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, के जबाब में उन्होंने कहा कि उसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. वो लोग बख्शे नही जायेंगे. यह भी जानकारी दी कि ईद के त्यौहार के लिये सिकंदरपुर में पर्याप्त फोर्स उपलब्ध करा दी गयी है.
अगर जरूरत पड़ी तो और फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे, एक प्लाटून पीएसी, पुलिस लाइन की फोर्स के साथ थानाध्यक्ष नगरा, पकड़ी, खेजुरी मय सदल बल शामिल रहे.