जिला जेल पर डीएम-एसपी ने की औचक छापेमारी

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस व एसपी रामप्रताप सिंह ने दल-बल के साथ जिला जेल पर औचक छापेमारी की. प्रत्येक बैरकों में सघन चेकिंग की गयी. कैदियों से भी जरूरी पूछताछ किया गया. जेल में गंदगी पर बिफरे डीएम ने जेल अधीक्षक की जमकर क्लास लगाई. तत्काल सुधार न होने की दशा में निलम्बन की चेतावनी दी.

शुक्रवार को डीएम-एसपी दल बल के साथ अचानक जिला जेल पहुंच गये. इससे जेल प्रशासन में खलबली मच गयी. अधिकारी द्वय ने घुसते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ व साथ में गये सब इन्स्पेक्टरों को अलग-अलग बैरकों में एक साथ चेकिंग करने का निर्देश दिया. हालांकि चेकिंग के दौरान कहीं किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नही मिली. जेल के कुछ बैरकों की तरफ बहुत ज्यादा गंदगी व दुर्गंध पर बिफरे डीएम ने जेलर एनके सिंह को चेतावनी दी कि तत्काल साफ सफाई नही हुई तो निलम्बन को पत्र भेज दिया जाएगा. बैरकों में शौचालयों की स्थिति भी खराब ही मिली.

अधिकारियों ने महिला बन्दियों का भी हालचाल जाना. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह, सीओ केसी सिंह, एसआई अजीत सिंह, सत्येन्द्र राय आदि साथ थे. –

किशोर बन्दियों को दी बेहतर सीख

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिलाधिकारी ने जेल निरीक्षण के दौरान किशोर बन्दियों से मिले और पढाई-लिखाई से सम्बन्धित पूछताछ की. कहा कि जेल में रहने से पढ़ाई बन्द नहीं होनी चाहिए. अगर किसी के पास किताब आदि न हो तो बताएं. स्वयं किताब कॉपी उपलब्ध कराने की बात भी कही. बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से परीक्षा फार्म आदि के बाबत पूछताछ की. यह भी सीख दी कि स्वयं में सुधार लाएं और यहां से बाहर जाकर बेहतर कार्यों में लगें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE