होमगार्डों के प्रदर्शन में जाम में फंसे डीएम-एसपी

बलिया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को लागू कराने के लिए प्रदेश भर में होमगार्ड्स जवानों द्वारा किये जा रहे कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन के छठवें दिन बलिया के हज़ारों होमगार्ड्स के जवानों ने जुलूस निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की.

मोस्ट फेवरेट – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

आधे घंटे तक लगा रहा जाम
इनके जुलूस के कारण डीएम, एसपी एवं अन्य अधिकारियों की गाड़ियां लगभग आधे घंटे तक जाम में फंसी रही. जुलूस नगर भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया. अन्य वक्ताओं में राज किशोर यादव, जवाहर वर्मा (प्लाटून कमांडर), ओमप्रकाश सिंह (एसीसी), रामेश्वर प्रसाद (एसीसी), मुन्ना यादव, संजय वर्मा, रामसुमेर राम आदि प्रमुख रहे.

मोस्ट फेवरेट – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं

home_guardsक्या है होमगार्डों की मांगें

  • सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जाए
  • सेवा अवधि पूर्ण करने वाले जवान को सेवा समाप्ति पर 20 लाख रुपये दिए जाएं
  • किसी जवान या अवैतनिक अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये आश्रितों को दिए जाएं
  • उपरोक्त मांगें , जब तक पूरी नहीं होती, तब तक सभी को शत प्रतिशत ड्यूटी दी जाए 

 

मोस्ट फेवरेट – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

देश आजाद हो गया है, लेकिन यूपी के होमगार्ड्स आज भी गुलाम है. हम इस संघर्ष के माध्यम से अपनी आज़ादी लेकर रहेंगे – छोटू यादव (होमगार्ड)

मोस्ट फेवरेट – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतेगी – लाल विहारी वर्मा (होमगार्ड)

मोस्ट फेवरेट –  किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’