डीएम बोले, पोलिंग बूथों के इर्द गिर्द साफ सफाई का ऱखें ध्यान

रेवती (बलिया)। बुधवार को जिलाधिकारी  गोविन्द राजू एनएस तथा पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह अचानक स्थानीय बस स्टैण्ड पर पहुंचे. चुनाव के बाबत जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय को निर्देशित करते हुए कहा कि आचार संहिता का अनुपालन कराया जाय. अवैध शराब पर कड़ी नजर रखें. बूथों के आस- पास पेयजल, रास्ता, साफ-सफाई की व्यवस्था समुचित हो.

डीएम बोले, कहीं कोई कमी हो तो तत्काल कन्ट्रोल रूम सूचना दीजीए. बैनर, होर्डिग, पोस्टर पर सतर्क निगाह रखे. निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें. थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब दो दर्जन बूथों तथा गांवों में मीटिंग, नुक्कड़ सभा के माध्यम से पुलिस द्वारा निष्पक्ष मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. लोगों को यह बताया जा रहा है. आप किसी के दबाव में न आयें, कोई लालच आदि दे तो तुरन्त हमें सूचित करें. तत्पश्चात अधिकारी द्वय बैरिया की तरफ चले गये. मौके पर एसआई सर्वेन्द्र राय, विजय प्रताप मौर्य सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’