असेगा पंचायत में लगे मेले का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

बेरुआरबारी : महा शिवरात्रि के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय बेरुआरबारी की ग्राम पंचायत असेगा स्थित श्री शोखरण नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित मेले का निरीक्षण करने जिला अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही पहुंचे.

शाही के साथ बांसडीह के SDM दुष्यंत कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत भी मौजूद थे. मंदिर भ्रमण के दौरान DM ने SDM को तत्काल मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

 

तालाब निरीक्षण के दौरान कहा कि सरकार द्वारा हर तहसील में ऐसे ऐतिहासिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 50 लाख की व्यवस्था का प्रावधान है. यह क्षेत्रीय विधायक द्वारा स्वीकृत कर होना है.

शाही ने SDM,ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों से कहा कि आप लोग स्थानीय विधायक से मिलकर इस स्थल के सुंदरीकरण कराने की मांग करिए. वहीं प्राथमिक विद्यालय के जर्जर रूम को सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्देश दिया.

 

 

उन्होंने महिला पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि दर्शन को आयी महिला श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मेले में रहने का निर्देश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’