जिलाधिकारी ने किया शेल्टर होम का औचक निरीक्षण

  • मजदूर, कामगार, श्रमिक और रिक्शा चालकों का रहना-सोना मुफ्त

बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेघरों के लिए अशोका होटल के सामने बनाए गए शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया.

उन्होंने शेल्टर होम में आए लोगों के बारे में पूछताछ कर रजिस्टर चेक किया. वहां कुल 56 बेड हैं, पर इसके मुकाबले काफी कम लोगों के रुकने का कारण पूछा.

बता दें कि शेल्टर होम में मजदूर कामगारों श्रमिकों और रिक्शा चालकों के लिए रहने और सोने की मुफ्त सुविधा है. डीएम ने कहा कि व्यवस्था ठीक है, ये आगे भी बेहतर बनी रहे.
उन्होंने कहा कि जानकारी न होने से काफी लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका दिनेश विश्वकर्मा को शहर की प्रमुख जगहों पर बड़ी होर्डिंग लगाकर इसका प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. खासतौर पर कदम चौराहा, रामपुर उदयभान चौराहा, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर जरूर लगाया जाए.

 

 

उन्होंने पूरे शेल्टर होम की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सभासद सुमित मिश्रा गोलू और डूडा के अधिकारी भी थे.

साफ-सफाई और दवाओं के छिड़काव के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया कि शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जाए. हर मोहल्ले में रोस्टर के अनुसार छिड़काव सुनिश्चित कराएं. ऐसा निर्देश शासन स्तर से भी आया है.

उन्होंने कहा कि मच्छरजनित और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए छिड़काव अनिवार्य रूप से होता रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’