बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को बसुधरपाह में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उन्होंने रूद्राक्ष का पौध लगाकर इसकी शुरुआत की. वहां परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने सीएचसी परिसर में 51 पौधे लगाए.
डीएम ने हर पौधे के पास लगाने वाले बच्चे का नाम लिखवाने कहा. छह माह बाद जिसका पेड़ बेहतर प्रगति करेगा उसको इनाम दिया जाएगा. इस दौरान आयोजित गोष्ठी में बच्चों संग पर्यावरण और पौधे लगाने के फायदों पर चर्चा की.
उन्होंने बच्चों से पर्यावरण पर आधारित सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने उत्साह से उत्तर दिया.
गंगा नदी के क्षेत्र में रूद्राक्ष के पौधे लगाने की बात पर डीएम ने ग्राम प्रधान राजदेव से कहा कि इसे लगाने से ज्यादा जरूरी इसको बचाना है.
डीएम ने अस्पताल के कर्मचारियों को इसे बचाने में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की. इस दौरान स्कूली बच्चों को पौधरोपण का महत्व समझाया.
सीएचसी बसुधरपाह को किया जाएगा बेहतर
पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी ने सीएचसी बसुधरपाह की हालत को देख गांव वालों और अस्पताल कर्मियों से जानकारी ली. विद्युत की समस्या प्रमुख रूप से संज्ञान में आने पर उसे ठीक कराने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने मौके पर से ही सीएमओ से बात की. उन्होंने कहा कि इस सुदूर इलाके में बढ़िया अस्पताल भवन है. काफी कम प्रयास कर ही इसको कारगर बनाया जा सकता है.