बलियाः जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतों की विस्तृत जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सीडीओ को दो दिन के अंदर जिला पंचायत अध्यक्ष, संबंधित फर्म और दोषी लिपिक राजीव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है.
उन्होंने इस जांच रिपोर्ट को जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजते हुए अध्यक्ष पद से हटाने की भी कार्रवाई करने को कहा है. दरअसल, जांच में पाया गया कि लिपिक राजीव सिंह के विरूद्ध साक्ष्य मिलने के बावजूद उनसे कार्य लिया जा रहा है. साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद मे. अपराजिता कन्स्ट्रक्शन तीखमपुर के विरूद्ध न तो मुकदमा दर्ज कराया जा रहा और न ही फर्म को ब्लैकलिस्टेड किया गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मिली रिपोर्ट से स्पष्ट है कि जिला पंचायत के हितों के विपरीत कार्य करते हुए जिपं अध्यक्ष दोषी कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं.
जिलाधिकारी ने एसपी से अनुरोध किया है कि तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हो. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि यदि अपर मुख्य अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं तो इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराएं. सीडीओ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की बात कह दी है. इसके लिए उन्होंने सीडीओ को 48 घंटे का समय दिया है.