डीएम ने ईवीएम भंडार गृह का किया निरीक्षण

बलिया। मॉडल तहसील स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम व वीवीपैट भंडार गृह का निरीक्षण जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बुधवार की शाम क़िया. जिलाधिकारी ने भंडार के लिए की सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा. निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार यहां की व्यवस्था दुरुस्त रहे. हालांकि निरीक्षण के दौरान भी सब कुछ ठीक-ठाक मिला. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार गुलाब चंद्र, निर्वाचन कार्यालय के लिपिक ललन राम, मोहम्मद अख्तर आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’