सिकंदरपुर में काम पूरे नहीं होने से अधिकारियों पर नाराज हुईं डीएम अदिति सिंह

सिकन्दरपुर, बलिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बुधवार को तहसील सिकन्दरपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए तत्काल सुधार लाने की कड़ी चेतावनी दी.

 

जिलाधिकारी के निरीक्षण की पूर्व सूचना के बावजूद भी अभिलेख अपडेट नहीं मिलने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह से कहा कि अधीनस्थों के कार्यों पर हमेशा नजर बनाए रखें तथा अधीनस्थों के द्वारा किए गए सभी कार्यों का समय समय पर मुल्यांकन भी करें.

 

तहसील में मत्स्य पट्टा के दस्तावेजों के बाबत संशय भरी जानकारी देने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि बैठक में जो भी बातें बताई जाती है, उसको ध्यान से सुन व समझ कर अमल में लाया जाए.

 

कुछ सर्विस बुक व जीपीएफ पासबुक काफी समय से लम्बित रहने पर जिलाधिकारी ने घोर नाराजगी जताते हुए चेतावनी जारी करने की भी बात कही. इस दौरान लिपिकों की तरह लेखपालों की प्रविष्टियों को भी अप टू डेट रखने के सख्त निर्देश दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’