हाई टेंशन तार की चपेट में आया बारात के साथ चल रहा डीजे वाहन, युवक की मौत

बलिया. गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव में डीजे वाहन में करेंट उतरने से एक युवक बब्लू राजभर (24) की मौत हो गई, वहीं सोनू (23) झुलस गया. सोनू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.


इंदरपुर निवासी श्रीराम के यहां मंगलवार की रात चितबड़ागांव क्षेत्र के कारो गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा के लिए बाराती जनवासे से रात करीब 9 बजे कन्या पक्ष के दरवाजे की ओर जा रहे थे. रास्ते में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में बारातियों का डीजे वाहन आ गया.
इससे वाहन पकड़ कर चल रहे गांव के दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए. दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गयी. उधर, घटना के बाद शादी-विवाह की खुशी का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’