बैरिया (बलिया)। विधायक सुरेंद्र सिंह के संयोजकत्व में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद इकाई द्वारा बुधवार को आयोजित सहायक चिन्हांकन शिविर में कुल 550 दिव्यांगों का परीक्षण कर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया.
इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरडी राम व डॉ. केशव प्रसाद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वीपी सिंह सहित कई चिकित्सक व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी शामिल थे. शिविर में मौजूद विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन रहा है, उन्हें उनके जरूरत के अनुसार उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, बैसाखी,श्रवण मशीन सहित अन्य उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.