रसड़ा (बलिया ) | क्षेत्र के राघोपुर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण विकास केन्द्र पर बृहस्पतिवार को शिविर के द्वारा दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
स्वास्थ परीक्षण में जिला चिकित्सालय से डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. केशव, डॉ. केशव तथा डॉ. मुकेश वर्मा के देख रेख में 178 विकलांग बच्चों एवं अन्य का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. दिव्यांगों को मेडिकल सर्टिफिकेट, बस पास, रेल पास तथा विकलांगता पेंशन भी बनाया गया. इस अवसर पर संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उज्जवल भविष्य के साथ साथ समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्था निरन्तर प्रयास में लगी रहती है. इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है. उन्होंने दिव्यांगों एवं अभिभावकों को सामाजिक समरसता भाई चारा एवं व्यावहारिक मुद्दों के प्रति प्रेरित करते हुए बच्चों को हुनर आधारित कार्य से जोड़ने की प्रेरणा दी. इस मौके पर बिहारीलाल , सिस्टर साधना , रामकिशुन , संध्या , शंकुन्तला , राजमुनि , शिवधनी आदि का सहयोग सराहनीय रहा.