मण्डलीय निरीक्षक प्रशासनिक सुधार विभाग आयुक्त कार्यालय आजमगढ़ मण्डल ने सीएचसी का किया निरीक्षण
हल्दी, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर सोमवार के दिन निरीक्षण करने पहुंची मण्डलीय निरीक्षक आजमगढ़ मंडल प्रज्ञा सिंह ने निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए.
परिसर में गन्दगी व कर्मचारी पंजिका अपूर्ण देख कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सही कराने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रज्ञा सिंह ने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए,ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, एक्स-रे मशीन, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड आदि के साथ सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया.
वहीं उन्होंने अस्पताल में कोरोना के समय प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट को बनाने व चालू कराने के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार यादव,डॉ. जगमोहन प्रसाद,डॉ.प्रवीण कुमार,बीपीएम राकेश सिंह, बीसीपीएम संजय कुमार यादव चीफ फार्मासिस्ट पशुपतिनाथ पांडेय, रमेश आदि सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
-
हल्दी से आतिश की रिपोर्ट