


बलिया। अर्हता दिनांक 1जनवरी, 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान श्री मनीष चौहान, मा0 आयुक्त महोदय, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ/रोल आब्जर्वऱ द्वारा 26 नम्बर 2022 को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें मतदाता सूची में 18-19 वर्ष आयु के युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के अतिरिक्त सभी तहसील के उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)