![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर झोंक दिया फायर बाल बाल बचे
दुबहर, बलिया. बलिया से हल्दी अपने वाहन से घर जाते समय जिला पंचायत प्रतिनिधि को बुधवार की देर शाम दुबहर थाना अंतर्गत धरनीपुर मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने फायर झोंक दिया जिसमें वे बाल-बाल बच गए.
फायर करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घटना की तहरिर दुबहर थाने पर दे दी गई है. पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार हल्दी निवासी जिला पंचायत प्रतिनिधि हिमांशु उपाध्याय तीन व्यक्तियों के साथ वाराणसी से बलिया होते हुए अपने गांव हल्दी की तरफ जा रहे थे, कि धरनीपुर मोड़ पर बुधवार की देर शाम लगभग 9:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायर झोंक दिया.
फायर के कारण वाहन का शीशा चकनाचूर हो गया एवं टायर फट गया. किसी प्रकार उनकी जान बच गई.
दुबहर थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. जल्दी ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.