जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन लोहिया मार्केट का निरीक्षण

  • शहर के अहम प्रोजेक्ट को बेहतर स्वरूप देने को दिखे प्रतिबद्ध

बलिया : शहर में विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन लोहिया मार्केट का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शुक्रवार को किया. उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा से ली.

शहर के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को बेहतर स्वरूप में लाने के लिए डीएम प्रतिबद्ध दिखे.

उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और नगरपालिका के अधिकारियों से कहा कि मार्केट के शुरू होने से रोजाना कम से कम तीन हजार से अधिक लोगों का आना जाना होगा.

उन्होंने कहा कि इस लिहाज से सुगम रास्ते और सुरक्षा के उपकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है. कम से कम दो रास्ते तो निहायत जरूरी हैं. उन्होंने पूरे मार्केट का भ्रमण कर चारों ओर से आने वाले रास्ते को देखा.

 

 

डीएम ने कहा कि विजय सिनेमा रोड की ओर से आने वाला अगर रास्ता थोड़ा सा और चौड़ा हो सके तो यहां आना और सुविधाजनक हो जाएगा. बड़ा मार्केट होने के नाते यहां पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.

शासन को गया है पुनरीक्षित आगणन

ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि लोहिया मार्केट निर्माण से जुड़ी 15 करोड़ की पुनरीक्षित लागत 2018 में ही शासन को भेजी जा चुकी है. साथ ही, एक और प्रस्ताव नगरपालिका द्वारा रखा गया है जिसमें वर्तमान प्रगति के साथ ही प्रोजेक्ट को हैंडओवर करने की बात है.

इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट का मूल प्लान, पुनरीक्षित आगणन आदि के साथ बैठकर नए सिरे से प्लानिंग करनी होगी. सभी पुराने कागजात तलब किए.

इस दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव आदि भी थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’