
जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय शिवपुर दियर का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई
पैरामीटर 19 पर विद्यालय संतृप्त पाया गया
बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सोमवार को शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के शिवपुर दियर नंबर- वन, स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया. साथ ही एमडीएम रजिस्टर में पिछले तीन दिन के बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली.
प्रधानाध्यापक गणेश जी सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक मिलाकर कुल दस शिक्षक हैं. विद्यालय में कुल 266 बच्चे पंजीकृत हैं, इनमें से मौके पर 195 बच्चे पाए गए. इनमें 96 बालक और 99 बालिकाएं थी. बताया कि 237 छात्रों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान हो गया है. दिसंबर तक विद्यालय को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है. एआरपी को सहयोग कर फीडबैक दिया जा रहा है. इस विद्यालय की व्यवस्था सुधारने में ग्राम प्रधान ने भी सहयोग किया है.
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पूछा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत कितने पैरामीटर पर विद्यालय संतृप्त है? तो प्रधानाध्यापक गणेश जी सिंह ने बताया कि लगभग सभी 19 पैरामीटर पर विद्यालय संतृप्त है. जैसे पेयजल, समरसेबल, रैम्प, हैंड वॉशिंग यूनिट, बालक- बालिकाओं के लिए अलग शौचालय एवं दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था, विद्यालय के कमरों के फर्श पर टाइल्स के साथ-साथ रसोईघर के फर्श पर भी टाइल्स लगा था.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बच्चों को बैठने के लिए डेस्क ब्रेन्च की व्यवस्था थी. स्कूल की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई. जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत कर उनके खाने और किताबों के बारे में पूछा.
बच्चों ने बताया कि फल में केला दिया गया था. जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक गणेश जी सिंह को विद्यालय परिसर और रसोई घर के बाहर और साफ सफाई के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक गणेश जी सिंह समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद थे.
-
दुबहर से के के पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/