कड़ाके की पड़ रही ठंड से ठिठुरते लोगों की सुधि लेने रात में निकले जिलाधिकारी

District Magistrate came out at night to take care of the people shivering due to severe cold.
कड़ाके की पड़ रही ठंड से ठिठुरते लोगों की सुधि लेने रात में निकले जिलाधिकारी
गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को रात्रि अपने आवास से निकलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर मिले असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया

जिलाधिकारी सर्वप्रथम जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया और सीटी मजिस्ट्रेट को परिसर में अस्थाई रैन बसेरा बनाकर ठंड से बचाव के लिए वहां समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया परिसर में जल रहे अलाव के बारे में जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के कर्मचारी से पूछा तो उसने बताया कि नगर पालिका के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है.

District Magistrate came out at night to take care of the people shivering due to severe cold.

जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड परिसर सहित जनपद मुख्यालय स्थित अन्य प्रमुख स्थलों पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया.

उन्होंने बढ़ रही ठंड के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी सदर एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में लोगों के ठहरने एवं ठंड से बचाव हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने मुख्यालय स्थित प्रमुख स्थलों पर देर रात भ्रमण करते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने एवं आवश्यकता होने पर रैन बसेरों में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए.

District Magistrate came out at night to take care of the people shivering due to severe cold.

उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’