बलिया: जेल में बन्द कैदियों से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का फार्म भरने की जानकारी एसीजेएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जेल में जाकर ली.
प्राधिकरण की सचिव और एसीजेएम सोमवार को जेल निरीक्षण करने पहुंचे. जेल में जागरूकता शिविर लगाया गया और विधिक जानकारियां दी गयी.
शिविर में ही कैदियों के पास वकील उपलब्ध होने या नहीं होने के बारे में पूछा. साथ ही,कौन से कैदी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का फार्म भरा है, इसकी जानकारी ली गयी.
प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा और एसीजेएम यशपाल ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस कैदी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फार्म भरा है, उसको इससे सम्बन्धित सुविधा उपलब्ध करायी जाय.