जिला जज, डीएम व एसपी ने किया जेल का निरीक्षण

जल्द होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कैदियों की पेशी

बलिया। बहुत जल्द कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. जिला जेल में इसकी तैयारियां लगभग पूरी भी हो चुकी है. सोमवार को इसका ट्रायल भी होना है. शुक्रवार को जिला जेल का निरीक्षण करने के बाद लौटे जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने यह जानकारी दी. उनके साथ जिला जज सुदीप कुमार बनर्जी व पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने भी जिला जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान बैरक व जेल परिसर की साफ सफाई के अलावा जेल की अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. तीनों अधिकारी सबसे पहले जिला जेल के किचन में गए और भोजन आदि की गुणवत्ता को परखा. जिला जज ने निर्देश दिया कि कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो. जिला अस्पताल में भी अधिकारियों ने जरूरी दवाओं की उपलब्धता के बाबत फार्मासिस्ट से पूछताछ की. वहां मरीजों का भी हालचाल जाना.

इसके बाद बैरक से बाहर एक-एक कैदियों से बातचीत कर आश्वस्त हुए कि किसी की कोई समस्या तो नहीं. महिला बैरक में भी तीनों अधिकारी गए और व्यवस्था जांची. इस अवसर पर जेल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’