बलिया. दीवानी न्यायालय के सभागार में हिंदी सप्ताह दिवस का समापन मंगलवार को जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार त्रिवेदी ने किया.
समापन कार्यक्रम की शुरुआत श्री त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. समापन पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और इसमें अच्छी लेखनी पर प्रशस्ति पत्र दिया गया.
कार्यक्रम में सत्य प्रकाश त्रिपाठी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, दिनेश कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश सहित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे. संचालन अशोक ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सर्वेश कुमार मिश्रा ने किया.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)