जिला सूचना कार्यालय के कार्मिक रामाश्रय चौहान हुए सेवानिवृत्त

बलिया. जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारी श्री रामाश्रय चौहान, चौकीदार के पद पर तैनात थे, जिनकी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सोमवार को जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने रामचरित मानस एवं माल्यार्पण कर ससम्मान विदाई दी. श्री चौहान ने अपना कार्य जिम्मेदारी और लगन के साथ किया. कार्यालय के एक बेहतर कर्मचारी के रूप में उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है, क्योकि उनका व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था. चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कितनी भी बड़ी समस्या हो, हमने कभी उनको तनाव में नहीं देखा. यही तो एक सफल इंसान की निशानी है. हर परिस्थिति में बिना तनाव के कैसे काम करना है, यह हमने आपसे सीखा है.

इस अवसर पर प्रधान सहायक फजलुर्रहमान, संरक्षक अमर सिंह राणा, कम्प्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार, देशदीपक यादव, अभिषेक, अमितेश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र, पंकज राय एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’