
बलिया अस्पताल के रैन बसेरा में की गई अलाव की व्यवस्था
जिला चिकित्सालय अधीक्षक ने अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं के बारे में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
बलिया. जिला चिकित्सालय अधीक्षक सुजीत कुमार यादव ने रविवार को पत्रकार बंधुओ के साथ की साल की समाप्ति के अवसर पर मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर जिला चिकित्सालय सभागार में अस्पताल से जनहित में संचालित होने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सरकार के मंशानुरुप सभी स्वास्थ्य सेवाएं जनहित में उपलब्ध करवाई जा रही है एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
कहा कि जिला अस्पताल में प्रदेश के अन्य जिलों से भी मरीज इलाज करवाने आते हैं इसलिए अस्पताल का वर्कलोड ज्यादा है. लोगों को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के लिए हम सभी अस्पताल कर्मचारी प्रयासरत रहते हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बढ़ती ठंड को देखते हुए मरीजों के साथ आने वाले लोगों के लिए जिला अस्पताल में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है और अलाव की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा किया गया है.उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने संबंधी कुछ जरूरी टिप्स भी दिए. उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक संतोष कुमार सिंह, चिकित्सक रितेश कुमार सोनी, दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य अस्पताल के कर्मचारी और पत्रकार बंधु मौजूद थे.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/