सड़क दुर्घटना में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष की हुई मौत, शोक व्याप्त

बलिया. शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य पवन चौबे निवासी चौबेपुर (फेफना) का घर से सागरपाली में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में जाते समय ऑटो पलट जाने से मृत्यु हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पवन चौबे ऑटो में आगे बाए तरफ बैठे थे. तभी रट्टूचक मार्ग के पास मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए और जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिए. इस खबर से सभी कांग्रेसजनों में शोक की लहर दौड़ गई. जिसके पश्चात कांग्रेस भवन पर झण्डा झुकाकर शोक व्याप्त किया. शोक सभा में उमाशंकर पाठक, मुन्ना उपाध्याय, उषा सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, लल्लू सिंह, संतोष चौबे, रामेश्वर तिवारी, रूपेश चौबे, सागर सिंह राहुल, राजू मिश्रा, गिरिशकान्त गांधी, विवेक ओझा, सुजीत पाठक, लक्ष्मण गुप्ता, बृजेश कुमार व निर्मल आदि मौजूद रहे.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’