तीन अधिकारियों का रोका वेतन, 6 से मांगा स्पष्टीकरण
बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न बरतें. आॅनलाईन शिकायतों के सम्बन्ध में समयान्तर्गत कार्यवाही करें. जिलाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक रहे थे. निस्तारण की स्थिति खराब पाने पर सीएमओ, डीपीआरओ व डीआईओएस का वेतन रोकने का आदेश दिया. वहीं बैठक से गायब डीआईओएस, डीएफओ, डीडीओ, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआर को-आॅपरेटिव से स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर ठोस कार्रवाई की भी बात कही है.
आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन पोर्टल को देखते रहें. आसानी से जनता की शिकायतों का निपटारा करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें जिस स्तर पर लापरवाही मिलेगी, जिम्मेदार अफसर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.