रसड़ा (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर शनिवार को महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. जिसमें 70 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी सरिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति अति संवेदनशील है. सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कल्याण कारी योजनाएं संचालित की जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित मातृत्व योजना, मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण, उज्ज्वला योजना, जीवन ज्योति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व अवकाश, एंटी रोमियो स्क्वायड, आईसीयू एंबुलेंस आदि योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देकर जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास जारी है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया जा सकता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह की देखरेख में चिकित्सको की टीम ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सर्वेश तिवारी, प्रधान देवेश तिवारी, दिनेश तिवारी, इब्राहिम अंसारी, सुभाष चौहान,सतीश मौर्य, अंजनी सिंह, अविनाश सोनी, धनंजय सिंह, सनत त्रिपाठी,श्रीमती सोनी सिंह, श्रीमती गिरिजा सिंह, रीता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.