सुखपुरा : महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के बेरुआरबारी मंडल द्वारा शिव का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय वितरण शुरू किया गया.
इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और हरियाणा सरकार के लेबर वेलफेयर आयोग के चेयरमैन अमरिंदर सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष जेपी साहू ने कहा कि लोगों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
इसके बाद लोगों ने मेले में आए श्रद्धालुओं को चाय वितरित की. यहां आने वाले तमाम श्रद्धालुओं ने इस पहल की तारीफ की. वे लोग भंडार भरे रहने की दुआ दे गये.
कार्यक्रम में वृजनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रकाश उपाध्याय, बसंत सिंह, मनोज सिंह दीपक सिंह, बालेंदु रजक, केशव सिंह, जवाहर चौहान, मुकेश कुमार सिंह, स्वप्निल, आदित्य पाठक, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अप्पू सिंह, उमेश राम, अभिषेक सिंह, श्रीकृष्ण साहनी आदि उपस्थित रहे.