रसड़ा (बलिया)| पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर ने कारितास इण्डिया के सहयोग से शुक्रवार को बाढ़ पीड़ित 235 परिवारों को सोहांव स्थित मिशन पर भोजन सामग्री के अलावा दैनिक उपभोग की बस्तुएं वितरित किया.
बलिया लाइव की आज की टॉप फाइव खबरें –
- सनबीम की सुनहली किरणों से दमका ओझवलिया
- पेड़ से टकराया डीसीएम, ड्राइवर-क्लीनर की मौत
- बाढ़ राहत से क्यों वंचित है करइल क्षेत्र
- कैथवली में 300 तो गोविंदपुर में 630 बाढ़ प्रभावित
- अब फिक्र उनकी जो मौत के मुंह में डेरा डाले रहे
संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने बाढ़ पीड़ितों को प्लास्टिक बाल्टी, मग, टॉर्च, साबुन, वाशिंग पाउडर, ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन के अलावा आटा, चावल, आलू, प्याज, सरसो तेल आदि प्रत्येक परिवारों को वितरित किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि समिति हमेशा ही सामाजिक कार्यों के साथ साथ गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करती रहती है. बाढ़ पीड़ितों की मदद ही सबसे बड़ा धर्म है. इस मौके पर फादर जोविजान, सिस्टर साधना, सिस्टर सुजाता, चिन्ता देवी, के के गौतम, शांती देवी का योगदान सराहनीय रहा.