–आठवीं बार सत्या सिंह चुनी गई जिलाध्यक्ष, वेद प्रकाश पांडे फिर बने जिला मंत्री
बलिया. ‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर रविवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद्, बलिया द्वारा तहसीली स्कूल, बलिया के प्रांगड़ में स्थित ‘क्रीड़ा-हाॅल’ में सुबह 11 बजे से एक सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, कर्मचारी, अधिकारी, पेंशनर्स अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सरकार श्रमिकों के शोषण पर आमादा है. साल 1886 में जिन अधिकारों को लेकर श्रमिक शहीद हुए थे; उनके अधिकारों को एक-एक कर छिना जा रहा है, जिसके खिलाफ हम सभी को लड़ना होगा.
पूर्वांचल प्रभारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में अपने आन्दोलन को तेज करना होगा.
परिषद् के मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चार श्रम संहिता बनाकर हमारे अधिकारों को छिन लिया है. उसे पुनः पाने के लिए हमें किसान आन्दोलन की भाँति लम्बा संघर्ष करने को तैयार रहना होगा. सभा को अवनीश चन्द्र पाण्डेय, विनोद मिश्रा, शैलेष श्रीवास्तव, रवीन्द्र मुखिया, धनंजय राय, आशुतोष राय, कमलेश्वर सिंह, रमावती पाण्डेय, बसन्ती मिश्रा, माधुरी ओझा, पुनीता सिन्हा, सुमन राय, पूनम पाण्डेय, विवेक सिंह, मुरली सिंह, शिवजी सिंह, जनार्दन सिंह, संजीव चौबे, आशुतोष सिंह, डा0 बरमेश्वर सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, धर्मनाथ गोस्वामी, अक्षयवर पाण्डेय, बी0 एन0 तिवारी, एल0 बी0 शर्मा, राकेश मिश्रा, जनार्दन यादव, दिनेश राय, कमलेश तिवारी, रविशंकर गुप्ता, शम्भू खरवार, जयप्रकाश राम आदि ने सम्बोधित किया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् का द्विवार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी बृज बिहारी सिंह, मंत्री कलेक्ट्रेट एसोसिएशन द्वारा कराया गया. जिसके अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् के जिलाध्यक्ष के रूप में आठवीं बार सत्या सिंह को निर्वाचित किया गया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रमाशंकर शर्मा, जिला मंत्री वेदप्रकाश पाण्डेय एवं आडिटर के पद पर कमलेश्वर सिंह पुनः निर्वाचित किए गये. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में उपस्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् के समस्त सम्बद्ध संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी-अपनी बधाई दी.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)