

बलिया। ददरी मेले की तैयारी के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. बैठक में सांसद भरत सिंह, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा व विधायक आनद स्वरूप शुक्ल ने भी जरूरी सुझाव दिए.
बैठक में जिलाधिकारी ने पेयजल, बिजली, साफ सफाई व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया. यह भी कहा कि मेले में सुरक्षा का पूरा इंतजाम होगा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि स्नान स्थल व मेला में जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करा दें. किसी भी सूरत में ये सड़कें गड्ढा मुक्त हो. नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि साफ सफाई के लिए अभियान अभी से ही शुरू कर दें. पशु मेला, मीना बाजार में हर व्यवस्था को देख लेने को कहा. बैठक में सांसद, विधायक व अन्य लोगों ने अपने सुझाव दिए. एसपी अनिल कुमार, सीडीओ सन्तोष कुमार, एडीएम मनोज सिंघल समेत अभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने विधायक संग मेला स्थल का लिया जायजा
जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने मेले की तैयारी से जुड़े अधिकारियों संग मेला स्थल का जायजा लिया. इस दौरान विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल भी साथ थे. सभी ने मेला क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर हर व्यवस्था की बेहतरी पर चर्चा की.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने स्नान स्थल, पशु मेला स्थल व मीना बाजार तीनों जगहों पर गए और बेहतर व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए.