मनियर, बलिया. विकास खण्ड मनियर के ड्वकारा हाल में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख सपना सोनी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आहूति की गई. बैठक में ग्राम पंचायतों में विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई.
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम योजना, मनरेगा, कोविड 19, कृषि संबंधी योजना, पेंशन योजना, विकास कार्य तथा क्षेत्र पंचायत के कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. तथा ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का उपयोग कर बिना भेदभाव का विकास कार्य करने पर जोर दिया गया.
बैठक में गांवों में साफ -सफाई व विकास कार्यों में कोई कोताही न हो इसके लिए तय सीमा पर सभी विकास कार्य पूरा करने पर जोर दिया गया. आधा अधूरा पड़े विकास कार्य को तत्काल पूरा करने पर जोर दिया गया.
कुंवर विजय सिंह पप्पू ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मिलकर गांवों के विकास के लिए सलाह लेकर ही विकास का खांचा खींचा जाय जिससे विकास की गति में तेजी लाया जा सके.
बैठक में भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन/एमएलसी प्रतिनिधि मनियर ब्लांक कुंवर विजय सिंह पप्पू, खण्ड विकास अधिकारी मनियर कमलेश कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, दिनेश सिंह, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार उर्फ हलचल, प्रधान संगठन ब्लांक अध्यक्ष सत्येन्द्र उर्फ लड्डू पाठक, प्रधान अशोक पाठक, राजेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, कन्हैया सिंह, सुग्रीव यादव सहित सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)