दिव्यांगजन नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, वित्तीय सहायता, पुरस्कार पाने के लिए करें आवेदन

फाइल चित्र

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

के के पाठक, बलिया

बलिया. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि जनपद में पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है.

इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु ऑनलइन पोर्टल http://www. divyangianup.upsdc. gov.in/ विकसित किया गया है. जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगो/सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, वे पोर्टल http://www. divyangjanup.upsdc. gov.in/ पर 30 अगस्त से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें.

ऑनलाइन आवेदन करते समय इन अभिलेखों/प्रपत्रों की आवश्यकता होगी. जिसमें दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण-पत्र (परिवार रजिस्टर का नकल / हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण -पत्र, (वोटर आई०डी०/ हाईस्कूल मार्कशीट/ यूडीआईडी कार्ड/आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र। (शहरी क्षेत्र -56460/- वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र- 46080/- वार्षिक), दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०्डी० कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र. उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र.

जिले के समस्त दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित

बलिया. जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य निधि मद से दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं. राज्य निधि से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों में

दिव्यांगजन के हितार्थ निम्न 08 प्रकार के वित्तीय सहायता प्राविधानित है. जनपद के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रं, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना. जनपद के दिव्यांगजन जिनका खेल /ललित कला / संगीत/नृत्य/ फिल्म/ थियेटर/ साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना. दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High support need instrument) क्रय हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, उ0प्र० के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा- कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया,बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हों, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता। दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनवास से सम्बंधित विभिन्न पहतुओं पर सम हितधारकों का उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम (इन स्विस प्रोग्राम) हेतु वित्तीय सहायता. दिव्यांगजन हेतु संचालित विशेष विद्यालयों में गणित अथवा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अथवा मनोवैज्ञानिक आदि प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता. दिव्यांगजन हेतु संचालित विशेष विद्यालयों में खेल सुविधाओं का विकास, खेल उपकरण क्रय हेतु वित्तीय सहायता. दिव्यांगजनों के पुनर्वासन से सम्बन्धित सामाजिक, चिकित्सकीय, शैक्षिक एवं विधिक (Legal) आदि विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन हेतु वित्तीय सहायता. विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र तीन दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,विकास भवन, बलिया में जमा किया जाना आवश्यक है, आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं.

 

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

बलिया. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष “विश्व दिव्यांग दिवस” 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है जिसके निमित्त विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 प्रख्यापित की गयी है। जिसमें राज्य पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है।

उक्त श्रेणियों की पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति/संस्थाएं पुरस्कार हेतु प्रस्ताव निर्धारित आवेदन पत्र के साथ पूर्ण विवरण/अभिलेखों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बलिया में 25 अगस्त तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे पुरस्कार हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके. राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली -2017 के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु निम्नानुसार श्रेणियां निर्धारित हैं- जिसमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार. दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्ति्तयों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगखिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel