राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक ने लगाई जन चौपाल

बलिया. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक श्री एस0के0 सिंह का आगमन जनपद में हुआ.उन्होंने अपने आगमन के दौरान बांसडीह कोतवाली में अनुसूचित जाति निवारण अधिनियम के अंतर्गत कुछ मामलों को देखा और उसके संबंध में जानकारी प्राप्त की.

इसके अतिरिक्त उन्होंने एसडीएम सदर, सीओ बांसडीह, सीओ सिटी ,सिटी मजिस्ट्रेट और जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ बैठकर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर घटित उत्पीड़न के लंबित मामलों की जानकारी ली.

इसके उपरांत उन्होंने बांसडीह के केवड़ा गांव में जन चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनी क्योंकि यह गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है अतः वहां पर उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा साथ ही उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा. भेदभाव करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आया जाएगा और उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी क्योंकि सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’