हीलाहवाली महंगी पड़ी बैंक मैनेजरों को

बलिया। कामधेनु डेयरी योजना में लापरवाही बरतने वाले स्टेट बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक सहतवार व बेल्थरारोड के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जोनल एवं रीजनल मैनेजर को पत्र लिखने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें – बिना ढिंढोरा पीटे जिउतिया अब बेटियों के लिए भी

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कामधेनु योजना के तहत स्टेट बैंक सहतवार द्वारा ऋण वितरण नहीं करने का मामला सामने आया. इस पर जिलाधिकारी ने शाखा प्रबन्धक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया. इसी प्रकार स्टेट बैंक बेल्थरारोड द्वारा एक लाभार्थी को जनवरी से परेशान करने की शिकायत मिलने पर शाखा प्रबन्धक के विरूद्ध भी कार्रवाई के लिए लिखने को कहा.

इसे भी पढ़ें – शहीद की पत्नी को लखनऊ में मिला मुफ्त प्लाट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बैठक में कई बैंकों के शाखा प्रबन्धक अनुपस्थित थे. जिलाधिकारी ने अनुपस्थित शाखा प्रबन्धकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा. कामधेनु योजना के लाभार्थी बेलहरी निवासी विनोद कुमार सिंह को 50 प्रतिशत ही लोन मिला है. जिलाधिकारी ने शेष ऋण का वितरण करने का निर्देश पीएनबी को दिया. इसी प्रकार स्टेट बैंक सहतवार शाखा द्वारा ऋण वितरण नही करने और एसबीआई बेल्थरारोड शाखा द्वारा एक लाभार्थी जनवरी से ही दौड़ाने की शिकायत मिली.

इसे भी पढ़ें – जिउतिया नहाने गईं दो युवतियों समेत छह डूबे

जिलाधिकारी ने दोनों मामलों को गम्भीरता से लेते हुए दोनों शाखा प्रबन्धकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कहा। कामधेनू योजना के एक लाभार्थी ने सेंट्रल बैंक से लोन स्वीकृत नही होने की शिकायत पर एलडीएम रंजीत सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा कैम्प लगाया जा रहा है और कैम्प में ही लाभार्थी का ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – विद्युत विभाग की छापेमारी से बिजली चोरों में हङकंप

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कामधेनु योजना का लक्ष्य 03 का था जो पूरा हो गया है. मिनी कामधेनु योजना में 10 के लक्ष्य की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. माइक्रो कामधेनु योजना में 20 लक्ष्य के सापेक्ष 10 का ऋण स्वीकृत हो गया है. बताया गया कि शेष का ऋण स्वीकृत का मामला 06 माह से लम्बित पड़ा हुआ है. ब्रायलर पैरेंट फाॅर्म का लक्ष्य 01 है. यह बड़ी योजना है इसमें धन व जमीन की ज्यादा जरूरत पड़ती है, इसलिए इसका लक्ष्य पूरा होने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने लेयर पालन योजना के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार के साथ लाभार्थी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – अन्नदाताओं को दिया गया बेहतर खेती के टिप्स

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE