बलिया। दीपावली तक बलिया को एक और नई सौगात मिलने वाली है. सांसद भरत सिंह ने भरोसा जताया है कि बलिया से दिल्ली के लिए नई ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. सांसद ने रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद बताया कि आजादी के बाद अब तक बलिया से दिल्ली की सीधी ट्रेन न होना सदैव से सालता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बलियावासियों की यह मांग पूरी करके वीर शहीदों को सम्मान दिया है.
इसे भी पढ़ें – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां
गौरतलब हो कि सांसद भरत सिंह के प्रयास से बलिया में 13 जून 2015 को भारत सरकार के सामाजिक नय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द्र गहलौत ने लगभग 5000 दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल एवं सैकड़ों मोटराइज साइकिल का वितरण किया था. 23 नवम्बर 2015 को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने विद्युतीकृत दोहरीकरण (छपरा-गाजीपुर) सहित अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. आठ सितम्बर को सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग को फोरलेन कार्य, बलिया शहर में फ्लाईओवर व बाइपास आदि कार्यों का शिलान्यास किया. यह बलिया के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. सांसद भरत सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि दीपावली के पूर्व बलिया से दिल्ली के लिए नई ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा
Surimanpur ka bhi dhayan Diya jai