सड़क समस्या को लेकर दिग्विजय सिंह छोटू ने दी आमरण अनशन करने की चेतावनी

बांसडीह, बलिया. नगर पंचायत बांसडीह सप्तऋषि द्वार से इंडियन बैंक होते हुए बाजार को जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं.

 

इसी समस्या को लेकर सोमवार को नगर पंचायत के युवा नेता दिग्विजय सिंह छोटू ने उप जिलाधिकारी बांसडीह को सम्बोधित पत्रक तहसीलदार प्रवीन सिंह को सौपा.

 

पत्रक में समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया है कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायती पत्र दिया गया पर इस समस्या को लेकर जिम्मेदार लोग लापरवाह बने हुए है. हालात यह है कि मरम्मत न होने के कारण आये दिन नगरवासी चोटिल हो रहे है.

 

बिगत दिनों एक ई रिक्शा पलटने से कई व्यक्ति घायल हो गए थे. वहीं मोटरसाइकिल से एक लड़की मर गई थी. परन्तु नगर पंचायत व अधिकारी इस बात पर ध्यान नही दे रहे. वहीं दिग्विजयसिंह छोटू ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो 1 अगस्त को आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होऊंगा. जिसकी सारी जिमेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी.

 

ज्ञापन देने वालों में विनय मिश्रा, विजय सिंह, मोहन सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, संजीत गुप्ता, जितेंद्र पटेल, ललकु मिश्रा,अख्तर हुसैन,शतोष कुमार, लक्ष्मण प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’