सुखपुरा(बलिया)। मदरसा अरबिया नासिरूल उलूम सुखपुरा में शनिवार को पूर्व प्रधानाचार्य व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुड़े कस्बा निवासी डा.लालेंद्र प्रताप सिंह के असामयिक निधन पर आयोजित शोकसभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. वक्ताओं ने उनके निधन को शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वह अत्यंत सरल एवं विनम्र थे. सब के सुख-दुख में बराबर शरीक रहा करते थे उनका असमय जाना अत्यंत पीड़ादायक है.
इस मौके पर मदरसे के बच्चों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ खानी भी की. आचार्य बरमेश्वर नाथ पांडेय, विजय शंकर सिंह,अबरार अहमद,अब्दुल हयात अंसारी, आनंद ओझा,डॉक्टर दीनानाथ ओझा,आकाश सिंह,शबनम प्रवीण,परवेज आलम,सलमान,नेहा सिंह,सूरज,असलम,जहांआरा अभिमन्यु,मोबिन आलम आदि मौजूद रहे.