धीरज सिंह सर्वसम्मति से शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुने गए

बैरिया, बलिया. डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के सहायक अध्यापक धीरज सिंह निर्विरोध सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

 

मंगलवार को डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैरिया शिक्षा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने जनपद व प्रदेश के पदाधिकारियों के मौजूदगी में इन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक केसरी व प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य सुशील कुमार पांडे उर्फ कान्ह जी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे, अमित कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, अनिल कुमार उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह, संत सिंह, संजय पांडे, कौशलेंद्र पाठक,संध्या सिंह, बबीता सिंह, जयप्रकाश तिवारी, राममूर्ति सिंह, जयप्रकाश सिंह, अमरनाथ यादव, विजय प्रसाद,नरेंद्र नाथ कुअंर, अशोक कुमार सिंह, जय बहादुर सिंह, तेज प्रकाश सिंह, विशाल सिंह, विजय शंकर तिवारी, संतोष प्रजापति, परशुराम मौर्य ,चंदन सिंह आदि ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए उम्मीद जताया कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करेंगे।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं शिक्षकों के हितों के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे ने उपस्थित अतिथियों का अंगवस्त्रम और फूल माला से स्वागत किया।

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE