रसड़ा। सनफ्लावर पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर विभिन्न कार्यक्रमो के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. 11वी के छात्र दौड़ में धीरज कुमार, अंकित, ज्योति प्रथम स्थान प्राप्त किए. फैंसी प्रतियोगिता में अभिजीत सिंह, अमृत राज, सौम्या यूकेजी में शक्ति श्रीवास्तव, तान्या यादव, कुनाल सहित अनेक विद्यार्थियों को प्रबंधक एनपी श्रीवास्तव ने सम्मानित किया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नेहरू के आदर्शों पर चलने से ही बाल दिवस सार्थक होगा. प्रधानाचार्य आरती सिंह, पूनम सिंह, नन्दलाल मौर्या, भगवान् गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.