बेल्थरारोड में जेठानी को पराजित कर देवरानी बनी ग्राम प्रधान, मिश्रौली में जामवंती जीतीं

बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड क्षेत्र पंचायत-सीयर के ग्राम राजपुर में एक देवरानी ने अपनी सगी जेठानी को प्रधान पद पर हरा कर 140 मतों से जीत गयी। राजपुर पिछड़ी महिला सीट पर कुल 7 प्रत्याशी थे, जिसमे निर्वाचित प्रधान प्रभा देवी पत्नी विजय यादव ने 448 मत तथा उनकी सगी जेठानी लालमुनि यादव को 308 मत मिले।

इस प्रकार देवरानी प्रभा देवी अपनी जेठानी को 140 मतों के अंतर से पराजित कर पहली बार मे ही 31 वर्ष की उम्र में ग्राम प्रधान निर्वाचित हो गयी।

ग्राम प्रधान के बीते सत्र में नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान के जेठ ही ग्राम प्रधान रहे हैं।

जामवंती बनी मिश्रौली की ग्राम प्रधान

बेल्थरा रोड, बलिया. सीयर विकासखंड की ग्राम पंचायत मिश्रौली से प्रधान पद पर जामवंती देवी निर्वाचित घोषित की गई हैं. पूर्व प्रधान अवनीश कुमार मिश्र की मां जामवंती देवी की जीत से गांव में खुशी की लहर है. उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  जामवंती देवी ने गांव के चौमुखी विकास का भरोसा दिया है . बधाई देने वालों में ओम प्रकाश उपाध्याय, विजय बहादुर, कृष्ण मिश्र, संतोष मिश्र, गंगेश आदि शामिल है.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’