


रसड़ा(बलिया)। नगर के स्टेशन रोड स्थित शिवम मन्दिर पर शीतला माता, शनिदेव की मूर्ति स्थापना एवं नव दुर्गा माता, साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर शुक्रवार को भब्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. इस दौरान गूंजते जयकारों से पूरा नगर ही भक्तिमय रहा.
मंदिर प्रांगण से हाथी, घोड़े गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा मुन्सफी तिराहा, ब्रम्हस्थान, रोशन शाह बाबा दरबार होते हुए श्रीनाथ मठ पर पहुंचकर कलश में जल भरा गया. पुनः कलश यात्रा नगर भ्रमण कर शिवम मंदिर पर आकर समाप्त हो गयी. श्रद्धालुओं के जयकारों एवं भक्ति गीतों से पूरा नगर ही भक्ति भाव से भरा महसूस हुआ.

नव निर्मित माता शीतला माई एवं शनिदेव की मूर्तियो की झांकी आकर्षण का केन्द्र बिंदु रही. मूर्ति की स्थापना 22 जुलाई को शिवम मंदिर के प्रांगण के होगी. उसी दिन भण्डारा एवं देर रात्रि में वृन्दाबन्द व मथुरा के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण आयोजित किया जाएगा. कलश यात्रा में महंथ कौशलेन्द्र गिरी, नपा अध्यक्ष मोती रानी, कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, मंजीत सिंह, सुशिल सोनी, राधेश्याम सोनी, सुनील चौरसिया, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, दीना नाथ सिंह, दिनेश वर्मा, गोपाल जी सोनी, जवाहर प्रसाद, मन्नेलाल आदि सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे सामिल रहे.