यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने शुभनथहीं पहुंचे श्रद्धालु

बैरिया: बाबा धाम शुभनथहीं में पाठात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ के प्रथम दिन वाराणसी से यज्ञाचार्य हरेंद्र द्विवेदी पधारे. उन्होंने वैदिक मंत्रों से पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वास्तु पूजन, मंडप पूजन, स्तंभ पूजन से लेकर नौ ग्रह आदि का पूजन करा कर यजमानों को यज्ञशाला में प्रवेश कराया. आचार्य के साथ आयी 45 ब्राह्मणों की टोली यज्ञ करा रही है.

ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तश्लोकी पूजन किया गया. विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार से दिशाएं गूंज रही है. समस्त वातावरण धर्ममय हो गया है. यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने गांव-गांव से श्रद्धालु नर-नारी यज्ञशाला पहुंचे.

यजमान के रूप में विजय कुमार चौबे, गंगाराम चौबे, सत्यप्रकाश मिश्र, बलभद्र मिश्र, अनिरुद्ध मिश्र उपस्थित थे. बाबा धाम शुभनथहीं में मेला का दृश्य है. यज्ञ के तीसरे दिन अरणी मंथन पूजन तथा सायंकाल प्रवचन हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’