मधुबनी गांव में रुद्र महायज्ञ में मंडप परिक्रमा के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

बैरिया : मधुबनी गांव में महंत जी के मठिया पर जारी 11 दिवसीय अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ में मण्डप परिक्रमा के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं.

 

आनंद भवन रामकोट अयोध्या से पधारे शक्ति पुत्र जी महाराज ने बताया कि यज्ञ आदि सर्व मंगल और विश्व शांति की कामना को लेकर आयोजित किया गया है.

 

वाराणसी से यज्ञाचार्य पं रमाशंकर शास्त्री के साथ आए 7 विद्वान ब्राह्मणों की टोली द्वारा विधिवत यज्ञ कराया जा रहा है. यहाँ शुभ 21 दम्पति यज्ञ मे यजमान बने है.

 

 

दोपहर और सायं प्रवचनाचार्यों का प्रवचन भी हो रहा है. यज्ञ का समापन 1 जनवरी और दिव्य भण्डारा 2 जनवरी को आयोजित किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’