


रसड़ा : क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था परशुराम सेना प्रकोष्ठ के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक स्वजातीय गरीब ब्राह्मण परिवारों को शादी-विवाह, शिक्षा सहित स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने का संकल्प लिया गया.
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनुज तिवारी ने कहा कि यह गैर राजनीतिक संगठन है. इसमें सबको संगठित कर गरीब असहाय परिवार की बहन बेटियों की शादी कराने का प्रावधन है. साथ ही, होनहार गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षित भी किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि स्वजातीय बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इस क्रम में बताया कि बहुत जल्द ही जनपद में सामूहिक उपनयन संस्कार कार्य होने जा रहा है.

इस मौके पर जिला प्रभारी सतेंद्र पाण्डेय, चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष सुशील चौबे, सत्यप्रकाश पाण्डेय, बृजेश चौबे, सतीश कुमार तिवारी, सदानंद चौबे, धनंजय, अंकुर, तारकेश्वर आदि भी मौजूद थे.
बैठक का संचालन शशि कांत तिवारी चन्दन ने किया. बैठक के अन्त में बृजेश चौबे ने सबका आभार व्यक्त किया.