लोकतंत्र सेनानी अंजनी पाण्डेय की कृतियां बयान कर दी श्रद्धांजलि

रसड़ा : गांधी पार्क के प्रांगण में क्रांतकारी स्मारक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। श्रद्धांजलि सभा के आयोजक सीबी सिंह के अलावा विभिन्न दलों व संगठनों के नेताओं ने पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि देने वालों में राम इकबाल सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, महंत कौशलेन्द्र गिरी, नुरूल बशर अंसारी, मसूद आलम, रामायण सिंह, केशव सिंह, बीरबल राम, संजय जायसवाल, संतोष पाण्डेय, राम विलास यादव, हर्ष नारायण सिंह, विजय बहादुर सिंह, सुरेश राम आदि शामिल थे.

वक्ताओँ ने कहा कि पाण्डेय जी ने हमेशा गरीबों और शोषितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया है. शहीदों की मूर्तियों को स्थापित कराने में अहम भूमिका निभाई.

उनकी कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने जीवन को वीरों और शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए क्रांतिकारी स्मारक समिति की स्थापना की.

इस मौके पर शिवजी तिवारी, मनजीत सिंह, विशाल चौरसिया, पुरुषोत्तम यादव, बिट्टू सिंह, कृष्णा पाण्डेय, अशोक कुमार गुप्त, इन्द्रदेव यादव आदि ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता रामविचार पाण्डेय व संचालन सियाराम यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’