बलिया. फेफना क्षेत्र के सिंहपुर -कर्ची परिवा मार्ग पर रेलवे समपार बनाने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को क्षेत्रवासियो का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
गुरुवार को धरना 10वे दिन भी जारी रहा।धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता जैनेन्द्र पांडेय ने कहा कि विधायक और सांसद को जनता इसलिए चुनती है कि वह आम जनता की समस्याओ का समाधान करेगा, लेकिन जनप्रतिनिधि अपनी झोली भरने में लगे हुए है। उन्हें जनता की समस्याओ से कोई लेना-देना नहीं है। रेलवे समपार मार्ग पर अंडरपास बनवाना मंत्री, सांसद व विधायक के लिए कौन सी बड़ी बात है।
इस तरह धरना स्थल से वार्ता कर उपजिलाधिकारी बलिया प्रशान्त नायक को टेलीफोन से बुलाया कर धरना प्रदर्शन कर रहे संघर्ष समिति के मध्य वार्ता करा कर ज्ञापन सौंपकर कर जनता की मांग को जिलाधिकारी महोदया से अवगत कराने का आग्रह किया इस मौके पर ओमप्रकाश बर्मा, हरिनारायण सिंह, डॉ. सुबहान, राम एकबाल पाल, राजन सिंह, कैलाश सिंह, बिक्रमा चौहान, धनंजय सिंह, परमहंस सिंह, प्रदुम्न यादव आदि मौजूद रहे।
(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)