
सिकन्दरपुर : जनजागरण अभियान “किसान के सम्मान में, कांग्रेस पार्टी मैदान मे” के तहत मंगलवार को कांग्रेस नेता हृदयानंद पाण्डेय के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया.
इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिकन्दरपुर के SDM को सौंपा. ज्ञापन में बैंक द्वारा कर्ज वापसी के लिए किसानों को परेशान न करने, बिजली बिल न बढ़ाने, पराली और किसान क्रेडिट कार्ड की समस्या दूर करने की मांग की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उनकी मांगों में गन्ने का समय पर भुगतान करना, धान का समर्थन मुल्य बढ़ाना, धान क्रय केन्द्रों पर खरीद शुरू करना, तहसील के सभी सीएचसी और पीएचसी में भ्रष्टाचार रोक समुचित इलाज की व्यवस्था कराना शामिल थे.
इसके अलावा सिकन्दरपुर सीएचसी में कार्यरत अधीक्षक को तत्काल हटाने, सीएचसी के गेट पर पक्की दुकानों और गुमटियों को हटाने की मांगें भी शामिल थीं.
ज्ञापन देने वालों में फिरोज़, धर्मदेव, लल्लन पांडे, शम्सुद्दीन, सौदागर प्रसाद, मुन्ना चौहान, श्रीप्रकाश राय, बलवंत राय, उमेश सिंह, सुमंत मिश्र, हरिवंश उपाध्याय, अतुल कुमार पाण्डेय, मोतीलाल चौहान, देवेन्द्र नाथ तिवारी समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. संचालन मदन यादव ने किया.