श्रमिक मजदूरों का लखनऊ में धरना प्रदर्शन 19 को

रसड़ा (बलिया)| उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर श्रमिकों की बैठक नगर के ब्रम्हाइन सती के यहां बुधवार को हुई. बैठक में लखनऊ में होने वाली 19 दिसम्बर का धरना प्रदर्शन की सफलता  के लिए रणनीति तैयार की गयी.

अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने कहा की रसड़ा, मेजा, इलाहाबाद एवं बंद कताई मिलों को अदालत ने भी गैर कानूनी करार दिया है. मजदूरों के साथ प्रबंधन हमेशा से ही शोषण तथा मनमानी कर रहा है, जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों की समस्याओं को लेकर हम सभी संगठन 19 दिसम्बर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. सभी मजदूरों को अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान किया. इस मौके पर कमलेश सिंह, राधामोहन सिंह, कन्हैया सिंह, रामबचन यादव, ओम प्रकाश चौहान, अर्जुन चौहान, धर्मनाथ प्रसाद, राजेन्द्र यादव, सिंहासन प्रसाद, विजय शंकर, गोपालजी गुप्ता, लाल बिहारी आदि मजदूर उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’